इस सस्ते आईफोन 14 मॉडल की डिमांड है सबसे कम, क्या आप खरीदना चाहेंगे? 
Apple iPhone 14 Series के डिवाइसेज के लिए प्री-ऑर्डर्स लिए जा रहे हैं और नई रिपोर्ट में सामने आया है कि ग्राहक महंगे प्रो मॉडल्स खरीदना चाहते हैं। नए iPhone 14 Plus मॉडल के लिए सबसे कम डिमांड दिखी है। इस सस्ते आईफोन 14 मॉडल की डिमांड है सबसे कम, क्या आप खरीदना चाहेंगे? 
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्ली Tue, 13 Sep 2022 07:38 PM हमें फॉलो करें इस खबर को सुनें  0:00 / 2:50 कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple बीते दिनों अपनी नई iPhone 14 Series लेकर आई है, जिसमें चार मॉडल्स शामिल हैं। इस सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के अलावा नया iPhone 14 Plus मॉडल्स शामिल है। प्री-ऑर्डर्स से मिले डाटा में सामने आया है कि यूजर्स को केवल महंगे प्रो मॉडल्स में रुचि है और आईफोन 14 प्लस की डिमांड सबसे कम देखने को मिली है।  


  नई जानकारी ऐपल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ की ओर से दी गई है। 
उन्होंने हाल ही में एक रिपोर्ट पब्लिश कर बताया है कि 2022 में लॉन्च आईफोन्स के प्री-ऑर्डर की स्थिति क्या है। रिपोर्ट की मानें तो टॉप मॉडल आईफोन 14 प्रो मैक्स की डिमांड ने पिछले साल लॉन्च आईफोन 13 प्रो मैक्स को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, आईफोन 14 प्रो की डिमांड भी पिछले साल आए आईफोन 13 प्रो जैसी ही देखने को मिल रही है।   दूसरे देशों में सस्ते तो भारत में महंगे क्यों हैं आईफोन? क्या सरकार है जिम्मेदार? केवल महंगे आईफोन्स खरीदना चाहते हैं यूजर्स रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 14 सीरीज की रेटिंग प्री-ऑर्डर और डिमांड के मामले में 'बुरी' है। 
यानी कि यूजर्स चार में दो महंगे वाले मॉडल्स ही खरीदना चाहते हैं और नॉन-प्रो आईफोन 14 खरीदने वालों की संख्या ज्यादा नहीं है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को आईफोन 13 सीरीज की तरह ही पुराने A15 बायोनिक चिपसेट के साथ उतारा गया है।   प्रमोटेड आर्टिकल्स इस कान की मशीन का आकार (और कीमत) देख कर शायद आप चौंक जायेंगे Hear.com | Sponsored Karwa Chauth : करवा चौथ व्रत कल, ज्योतिषाचार्य से जानें पूजन- विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व और चांद निकलने का समय Learn from IIT Madras Faculty & Industry Experts Intellipaat | Sponsored जायरा वसीन और सना खान के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने छोड़ी इस्लाम के लिए फिल्म इंडस्ट्री, कहा- 'सब खत्म करने का इरादा...' Grab ₹500 FREE to predict on Sports & Win Lakhs every hour! Betadda | Sponsored श्वेता बच्चन ने सबके सामने कर दिया मां जया को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- बचपन में इन्होंने... Experts Say This Rs.2499 Smartwatch Is A Must For Seniors FitSense | Sponsored BB16 में होगी शर्लिन चोपड़ा की एंट्री! साजिद खान ने प्राइवेट पार्ट दिखाकर कहा था- इसे रेटिंग दो नए आईफोन 14 प्लस की मांग सबसे कम  कुओ ने बताया कि नए आईफोन 14 प्लस मॉडल की डिमांड सबसे कमजोर देखने को मिली है और इसे प्री-ऑर्डर करने वालों की संख्या पिछले साल आए आईफोन 13 मिनी के मुकाबले भी कम है। बता दें, आईफोन 14 प्लस को ऐपल अपना कॉम्पैक्ट साइज वाला मिनी मॉडल बंद करने के बाद इस उम्मीद में लेकर आई है कि कम कीमत में बड़ी स्क्रीन और बैटरी वाले अनुभव के लिए ग्राहक इसे खरीदेंगे। हालांकि, फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा।   Apple iPhone 14 सीरीज की धमाकेदार एंट्री, जबर्दस्त फीचर्स के साथ आए कंपनी के नए फोन ऐसा ही रहा तो प्लस मॉडल भी बंद करना होगा सामने आया है कि आईफोन 14 प्लस के नाम कुल प्री-ऑर्डर्स का केवल पांच प्रतिशत हिस्सा गया है। इसके अलावा दोनों प्रो मॉडल्स के लिए करीब 85 प्रतिशत प्री-ऑर्डर्स किए गए हैं। वहीं, बाकी 10 प्रतिशत ग्राहकों ने स्टैंडर्ड आईफोन 14 के लिए प्री-ऑर्डर्स किए हैं। आईफोन 14 प्लस की मांग इस साल आए अफॉर्डेबल आईफोन SE 2022 से भी कम रही है। 
ऐसा ही रहा तो कंपनी को नए प्लस मॉडल का प्रोडक्शन कम या बंद करना पड़ सकता है।