Redmi A1+ Launch: Xiaomi के रेडमी ब्रांड ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया मोबाइल फोन रेडमी ए1+ लॉन्च कर दिया है। यह एक लो बजट स्मार्टफोन है तथा Redmi A1+ Price 7,499 रुपये से शुरू हो जाता है। इस रेडमी मोबाइल में 120Hz Display, 3GB RAM, MediaTek Helio A22 चिपसेट और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स मिलती है जिनकी डिटेल्स आगे दी गई है।

Redmi A1+ Price रेडमी ए1 प्लस स्मार्टफोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 2जीबी रैम मैमोरी दी गई वहीं बड़ा वेरिएंट 3 जीबी रैम सपोर्ट करता है। प्राइस की बात करें तो रेडमी ए1+ के 2जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है तथा Redmi A1+ 3GB RAM + 32GB Storage 8,499 रुपये में लॉन्च हुआ है।

इस रेडमी फोन की सेल 17 अक्टूबर से शुरू होगी जो 31 अक्टूबर तक सेल में 500 रुपये सस्ता मिलेगा। Redmi A1+ फोन को Black, Light Green और Light Blue कलर में खरीदा जा सकता है।   Redmi A1+ Specifications रेडमी ए1 प्लस स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह फोन स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। कंपनी ने इसे डॉटड्रॉप डिस्प्ले का नाम दिया है जिसके तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। इस फोन का डायमेंशन 164.9×76.75×9.09एमएम है तथा वज़न 192ग्राम है।


Redmi A1+ एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है मीयूआई के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स-ए53 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट ​दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह स्मार्टफोन 2जीबी रैम व 3जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है तथा ये दोनों ही वेरिएंट 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी ए1 प्लस डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए Redmi A1+ स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एआई लेंस भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रेडमी फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।  शाओमी रेडमी ए1 स्पेसिफिकेशन

 परफॉर्मेंस क्वाड कोर, 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो ए22 2 जीबी रैम डिसप्ले 6.52 इंच (16.56 सेमी) 269 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी कैमरा 8 एमपी प्राइमरी कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश 5 एमपी फ्रंट कैमरा बैटरी 5000 एमएएच माइक्रो-यूएसबी पोर्ट नॉन रिमूवेबल